जयपुर : माइनस 29.64 अंक पर भी महिला बन गई व्याख्याता, सिस्टम पर खड़े होने लगे सवाल

By: Ankur Sun, 14 Feb 2021 1:32:29

जयपुर : माइनस 29.64 अंक पर भी महिला बन गई व्याख्याता, सिस्टम पर खड़े होने लगे सवाल

प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं कराई जाती हैं ताकि योग्य उम्मीदवार का चयन किया जा सके। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि सिस्टम पर ही सवाल खड़े होने लगते हैं। इसका एक मामला सामने आया राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में जहां भूगोल में एक ऐसी महिला अभ्यर्थी का चयन किया जा रहा है, जिसने माइनस 29.64 अंक प्राप्त किए हैं। अंकतालिका के अनुसार महिला के जीके में माइनस 16.22 व भूगोल में माइनस 13.42 अंक हैं। महिला एमबीसी में विधवा श्रेणी में बताई जा रही है, लेकिन माइनस अंक आने के बाद भी उसके चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। माइनस में अंक लाने वालों के चयन की ऐसी भी क्या मजबूरी कि आरपीएससी बच्चों के भविष्य से ही खिलवाड़ करने को तैयार है।

अन्य मामलों में भूगोल में ही एसटी केटेगरी में भी एक महिला के भूगोल में माइनस 3.36 व जीके में 9.46 अंक हैं। कुल अंक 6.10 हैं, चयन हुआ है। इसी तरह भूगोल में ही एक अन्य महिला के जीके में मात्र 2.03 अंक है। दोनों पेपरों में कुल अंक 11.43 हैं। इसका भी चयन हुआ है।

पांच साल पहले आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2016 में भी गणित विषय में ऐसी ही स्थिति सामने आई थी। तब टीएसपी क्षेत्र में माइनस 23.64 और माइनस 9.79 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का भी चयन हो गया था।

ये भी पढ़े :

# जैसलमेर : भीषण सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत, बोलेरो और बाइक की भिड़ंत बनी जानलेवा

# JEE Main 2021 : एनटीए ने दी स्टूडेंट्स को राहत, खुद चुन सकेंगे परीक्षा की तिथि

# बाड़मेर : स्कॉर्पियो की तेज रफ़्तार बनी बाइक सवार की मौत का कारण, टक्कर से 100 फीट दूर गिरा युवक

# भुसावर : चोरों ने तीसरी बार बनाया एक ही दुकान को निशाना, चोरी की 2.40 लाख रुपए की शराब

# जोधपुर : एक ही रात में टूटे पांच घरों के ताले, चोरों ने किया हाथ साफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com